10:15 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया गया सम्मानित

*शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया गया सम्मानित*
बिसौली- सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षकों का सम्मान किया गया शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल शिक्षक पुरुस्कार प्राप्त शिक्षक पंडित महेश चन्द शर्मा व पूर्व विधायक दयासिन्धु शंखधार द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अथिति पूर्व विधायक दयासिन्धु शंखधार ने कहा कि शिक्षक एक कुम्हार के समान है जो बालक के भविष्य को गढ़ता है। उसे नई दिशा प्रदान करता है अतः शिक्षक समाज का महत्वपूर्ण अंग है। इस प्रकार शिक्षक समाज के विकास में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से विशेष रूप से योगदान प्रदान करते हैं और समाज के उत्थान में विशेष सक्रिय सहभागिता प्रदान करते हैं अतः इनका सम्मान एवं सुरक्षा समाज का दायित्व है।