नगला डल्लू जाहरवीर मंदिर पर आज से लगेगा मेला
बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव नगला डल्लू स्थित श्री जाहरवीर बाबा के मंदिर पर वार्षिक मेला आज पांच सितंबर से धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। जिसको लेकर यहां मेला समिति ने सारी तैया्रियां पूरी कर ली है। मेला समिति की अध्यक्ष शीला देवी एवं प्रबंधक लोचन सिंह ने बताया कि इस बार मेला पांच से 12 सितंबर तक काफी धूमधाम से लगाया जाएगा। पहले दिन गोगा जी महाराज की ज्योति प्रज्ज्वलित की जाएगी। मेले में इस बार रात में राकेश शर्मा कृष्णलीला एवं संगीत पार्टी हाथरस द्वारा धार्मिक लीलाओं एवं मनोरंजन किया जाएगा। इसके अलावा यहां दिन में लीला (हास्य कलाकारों द्वारा) व जाहरवीर के जीवन की चमत्कारिक कहानी दिखाई जायेंगी। मेले में दुकानों के अलावा मनोरंजन के लिए खेल-तमाशे, चरख, काला जादू आदि और सुरक्षा व रोशनी व शुद्ध पीने का पानी की उचित व्यवस्था होगी।