सिचाई कर रहे किसानों से आधा दर्जन शसस्त्र बदमाशों ने मारपीट कर लूटी नगदी
दिन दहाड़े हुई लूट की घटना से इलाके में मचा हड़कंप
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने को काम्बिंग
थाना फ़ैजगंज इलाके के कस्बा ओरछी के जंगल मे खेतों की सिचाई कर रहे किसानों को दो बाइकों पर सवार आधा दर्जन असलाह धारी बदमाशों ने मारपीट कर हजारों की नगदी लूटपाट कर फरार हो गए। दिन दहाड़े हुई लूट की बारदात से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए जंगल में काम्बिंग की मगर सफलता नही मिली।
सोमवार को थाना फ़ैजगंज क्षेत्र के कस्बा ओरछी के जंगल में दो बाइकों पर सवार आधा दर्जन असलाह धारी बदमाशों ने खेतों पर काम कर रहे किसानों पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने खेतों पर काम करने वाले किसानों को असलहों की बटों से पीटकर घायल करने के बाद उनके पास से हजारों की नगदी लूट ली। लूटपाट की घटना की जानकारी देते हुए घायल किसान लल्लू सिंह ने बताया कि बदमाशों ने उनके पास से पन्द्रह सौ रुपए की नगदी, वारह हजार कीमत का मोबाइल,जौली से दो हजार रुपए तथा पन्द्रह सौ रुपए कीमत का मोबाइल तथा किसान अमित से तीन सौ रुपए व दस हजार रुपए कीमत का मोबाइल लूट लिया। दिन दहाड़े हुई लूट की घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। किसानों से हुई मारपीट कर लूट की घटना से अन्य किसानों में। दहशत का माहौल है वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सौरभ शंखधार