बिसौली। सांड से बाईक टकराने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। कोतवाली क्षेत्र के गांव परसिया निवासी 18 वर्षीय युवक अमित पुत्र मुन्नालाल बाईक से बिसौली आ रहा था। गांव परवेजनगर के समीप अचानक सड़क पर भागता हुआ आवारा सांड आ गया। अमित की बाईक सांड से जा टकराई। हादसे में युवक सड़क पर जा गिरा। आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे तब तक युवक दम तोड़ चुका था।