10:55 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

बी- पैक्स से जुडकर किसानो के जीवन मे आऐगी खुशियां – किशन चंद शर्मा

। जिला सहकारिता प्रकोष्ठ बदायूं के संयोजक एवं जिला सहकारिता सह प्रमुख बी – पैक्स पंडित किशन चंद शर्मा ने साधन सहकारी समिति पतर चोहा कौल्याई एवं समधा पहुंच कर बी – पैक्स सदस्यता अभियान को तेज धार देने के उद्देश्य से भ्रमण किया । ओर कहा कि बी-पैक्स से जुडकर किसानो के जीवन मे आऐगी खुशियां । अभियान 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगा। इस अवसर पर पंडित किशन चंद शर्मा ने उपस्थित किसान भाइयों को इस बी – पैक्स सदस्यता अभियान के बारे में किसान भाइयों को होने वाले लाभ के विषय में जानकारी दी। किसान भाइयों से आवाहन किया कि इस सदस्यता अभियान में अपनी 100% परसेंट सहभागिता सुनिश्चित कर बदायूं जनपद का नाम प्रदेश में नंबर एक पर पहुंचाकर अपने जनपद का नाम रोशन करें । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के विजन सरकार से समृद्धि की संकल्पना को साकार करें। सरकार का उद्देश्य सहकारिता के माध्यम से प्रत्येक गांव को जोड़कर किसान भाइयों के जीवन को खुशहाल व समृद्ध बनाकर ,एक भारत श्रेष्ठ भारत ,की संकल्पना को साकार करना है इस अवसर पर साधन समिति पतर चौहा कोल्याई एवं समधा की सभापति गुड्डू शाक्य,सुनील कुमार एवं श्रीमती गंगा देवी व सचिव उपस्थित रहे किसान भाइयों में यादराम,होतीराम, मोतीलाल,नाथूलाल, पप्पू, चिरोंजी लाल, धर्मेंद्र, दिनेश आदि उपस्थित रहे। राजेश वार्ष्णेय एम के