खिरिया रहलू गांव निवासी 6 माह के बच्चें की डॉ.आनंद हरी गुप्ता के नर्सिंग होम में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई
थाना अलापुर क्षेत्र के खिरिया रहलू गांव निवासी 6 माह का बच्चा कन्हैया पुत्र धीर सिंह का जन्म लगभग 6 माह पहले हुआ था तो उसकी मां जन्म देते ही उसकी मौत हो गई।
फिर मासूम को उसकी दादी नन्हीं व दादा मथुरा प्रसाद ने पालन शुरू कर दिया तो मासूम का पिता धीर सिंह हर समय शराब पीता था और कमाने को दिल्ली चला गया।
तो इसी बीच दादा दादी के पास रह रहे मासूम की तबीयत खराब हो गई तो दादा दादी ने डॉक्टर आनंद हरि के नर्सिंग होम में बच्चें को भर्ती कराया जिसकी इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
मौत की खबर दिल्ली में रह रहे पिता को दी तो उसने अपने मां-बाप पर मासूम को मारने का आरोप लगाकर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मासूम बच्चें के शव को कब्जे में लेकर शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है।
सौरभ शंखधार