9:14 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

बुलैरो गाड़ी ने बाइक सवार को रौंदा

बुलैरो गाड़ी ने बाइक सवार को रौंदा , बाइक सवार का पैर टूटा , पत्नी सहित दो छोटे बच्चे चोटिल
आसफपुर – थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव सीकरी में एक बुलेरो गाड़ी व बाइक सवार की आमने – सामने भिड़ंत हो गई ।
जिसमें बाइक सवार मनोज पुत्र कैलाश निवासी ग्राम – मच खेड़ा , थाना – बहजोई , जनपद – संभल का दांया पैर से कजेल ही गया और मोटर साइकिल क्षति ग्रस्त हो गई ।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों की सूचना पर पंहुची पुलिस ने बुलेरो गाड़ी नंबर UP 22 V 93 84 को अपनी हिरासत में लेकर घायल बाइक सवार को आसफपुर सी एच सी पर भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बाइक सवार मनोज के परिवार वाले घायल मनोज को चंदौसी के एक निजी अस्पताल ले गए जहां मनोज इलाजरत है ।
मनोज अपनी पत्नी अनीता व दो छोटे बच्चों के लेकर मोटर साइकिल पर सवार गांव मचखेड़ा से अपनी ससुराल रामपुर जिले के गांव गुलड़िया में राखी बांधने जा रहा था ।
इसी समय रास्ते में गांव सीकरी के निकट शाहबाद की ओर से तेज गति से आ रहे बुलेरो चालक उम्र दराज रिहासत पुत्र शेर खां निवासी – नंद गांव थाना शाहबाद जिला रामपुर ने मनोज की बाइक को बुरी तरह रौंद दिया ।
यह घटना क्रम गुरुवार सुबह करीब 10 बजे के इर्द गिर्द का बताया जा रहा है ।
इस मामले का एक शिकायती प्रार्थना पत्र घायल मनोज कुमार के पिता कैलाश पुत्र हरपाल सिंह ने बुलेरो चालक रिहासत पुत्र शेर खां के विरुद्ध संबंधित पुलिस को दिया है ।