नाधा मैं लगभग आधा दर्जन गाय मरी हुई पड़ी है जिनकी कोई देखरेख नहीं
सहसवान तहसील के गांव नाधा क्षेत्र में लगभग आधा दर्जन गाय मरी हुई पड़ी है । गांव के स्थानीय लोगों की निगाह जब मरी हुई गाय पर पड़ी तो वह इतनी गए देखकर भयभीत हो गए ।
अचानक हुई गायों की मौत से गांव में हड़कंप मचा हुआ है खुले में पड़े गाय के सब को लोगों ने देखकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए हैं। और सूत्रों के हवाले से पता चल रहा है बिसौले पदार्थ देकर गायों की हत्या की गई है गाय के सबों का अभी तक नहीं हटाया गया है और गाय के सबों में से बदबू भी आना शुरू हो गई है जो की आसपास के लोगों में भयंकर बीमारी का रूप ले सकती है