खेल दिवस पर विशेष
खेल में रूचि रखने वाले बच्चों के मसीहा से हे राजन मेंदीरत्ता खेल कूद मे रूची रखने बाले गरीब खिलाड़ी बच्चों के मसीहा से हें राजन मेंदीरत्ता । नगर मे समाज सेवा , धार्मिक कार्य,खासकर खेल कूद जिले मे विशेष स्थान रखते है राजन मेंदीरत्ता गरीब बच्चों को जहां स्पोर्ट्स शूज ,डे्स, या खेलकूद के संसाधन सभी मुहैया कराए। वही खिलाड़ियों को आगे बढ़ने को भी सुबह सुबह फील्ड मे पहुंच कर उनका हौसला बढ़ाते देख सकते हो। जिले मे कई कुश्ती के बडे आयोजन कर राजन मेंदीरत्ता अपनी अलग ही पहचान रखते हे। स्कूल के बच्चों को चाहे छात्र हो या छात्राऐ अपने स्तर से खेल प्रशिक्षक की भी व्यवस्था कर देते है। कोई भी खिलाड़ी संसाधनो के अभाव में पिछड ना जाऐ इस के लिए वह हमेशा तत्पर रहते है। खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने को ही उन्होंने किशन चंद शर्मा ओर अमर पाल सिंह अरोरा रोम्पी के साथ गूंज सामाजिक जन कल्याण शिक्षा समिति की स्थापना की स्थापना कर क्रिकेट, वालीबाल,हाकी, ताइक्वांडो, कुश्ती के कई कार्यक्रम के जरिए जिले को कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी तराशने मे मदद की है। पंजाबी कालोनी निवासी श्री मेंदीरत्ता को कोई मेजर ध्यानचंद तो कोई गुरु द्रोणाचार्य की उपाधि देता है। वेसे भी राजन मेंदीरत्ता के खेलों के प्रति उनके जुनून को नकारा नहीं जा सकता। जिले की कई खेल संस्थाओ से भी राजन मेंदीरत्ता जुड़े हुए है।
राजेश वार्ष्णेय एम के