…..
नारायण ग्रीन हाउस बिल्सी में की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें
उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति बदायूं हिन्दी पखवाड़ा के तहत पूरे जिले की एक काव्य प्रतियोगिता कराने जा रही है जिसके संयोजक विष्णु असावा ने बताया कि यह कार्यक्रम बिल्सी में 10 सितम्बर को अपराह्न 11 बजे होगा जिसमें कक्षा 9 से स्नातक तक के बच्चे प्रतिभाग ले सकते हैं|
कार्यक्रम सहसंयोजक षटवदन शंखधार ने बताया कि जिले में यह प्रथम प्रतियोगिता जिसमें बच्चे कविता लिखने और पढ़कर सुनाने में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करेंगे | प्रतियोगिता बिल्कुल निशुल्क है जिसमें केवल बच्चे को फोन करके अपना पंजीकरण कराना है प्रतिभागियों को प्रथम , द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा | साथ ही सबको प्रतिभागिता का प्रमाण पत्र दिया जायेगा | काव्य पाठ छात्र छात्राये केवल हिन्दी में ही कर सकती हैं जिसके लिए उन्हें शीघ्रता से पंजीकरण कराना होगा | कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ओजस्वी जौहरी, ललितेश कुमार,संदीप मिश्रा और अचिन मासूम को जिम्मेदारी सौंपी गई है सभी विद्यालयों को पत्र भेज दिया गया है कुछ बच्चे सोशल मीडिया के माध्यम से पंजीकरण करा रहे हैं हर्षवर्धन मिश्रा और हरगोविंद पाठक विधालयो में संपर्क कर रहे हैं