12:03 am Sunday , 23 February 2025
BREAKING NEWS

लोनिवि परिवार ने कांवरियो को किया प्रसाद वितरित*

*लोनिवि परिवार ने कांवरियो को किया प्रसाद वितरित*

बदायूं। लोक निर्माण विभाग परिवार द्वारा लाइफ लॉन गेट पर आयोजित 11वां विशाल भंडारा में शिवभक्त कांवरियों को प्रसाद वितरित किया, शुभारंभ अधिशासी अभियंता मनीष कुमार सिंह एवं कर्मचारी नेता रवींद्र मोहन सक्सेना ने किया।
इस अवसर पर संयोजक राम निवास, राम नरेश, देवेंद्र मोहन सक्सेना, प्रमोद शाक्य, हेम सिंह, गुड्डू, अरविंद पाल, गुलशन कश्यप, पवनेश, अभय दुबे, राम माहेश्वरी, अशोक शर्मा, हर्षित, सार्थक, मुन्ना लाल, बंटी, कल्याण आदि उपस्थित रहे।