12:58 am Wednesday , 26 February 2025
BREAKING NEWS

अधिवक्ताओं द्वारा निशुल्क कानूनी एवं संवैधानिक कैंप लगाया

राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ की ओर से आज समय 11:00 से 1:00 तक ग्राम मीडिया नगला एवं समय 1:30 बजे से 4:00 बजे तक ग्राम दियुरिया असुगना में विद्वान अधिवक्ताओं द्वारा निशुल्क कानूनी एवं संवैधानिक कैंप लगाकर लोगों की समस्याएं आदि के निदान हेतु सरल एवं सस्ता मार्ग भी बताया गया संगठन के राष्ट्रीय महासचिव गुरदयाल भारती एडवोकेट ने गांव के लोगों को संवैधानिक जानकारी देते हुए बताया कि :- जब पुलिस किसी व्यक्ति को गिरफ्तार करने आए तो पुलिस से पूछने का अधिकार है कि मुझे किस जुर्म में गिरफ्तार किया जा रहा है ,संगीन अपराध को छोड़कर पुलिस बगैर वारंट के गिरफ्तार नहीं कर सकती, गिरफ्तार करते समय पुलिस का प्रॉपर ड्रेस में होना जरूरी है, गिरफ्तारी के बाद आपको अपने वकील से बात करने का अधिकार है, 24 घंटे के अंदर व्यक्ति को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाना अनुवारीय है, गिरफ्तारी के बाद पुलिस आपका मेडिकल करावेगी यह जरूरी है, यदि किसी महिला को गिरफ्तार किया जाता है तो उसके लिए पुलिस महिला कांस्टेबल का होना अनिवार्य है, रात्रि के समय किसी महिला को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता यदि अनिवार्य हो तो मजिस्ट्रेट की अनुमति से पुलिस महिला अधिकारी ही गिरफ्तार करेगी, रेप पीड़ित महिला की रिपोर्ट महिला कांस्टेबल लिखेगी एवं उसके बयान व पूछताछ भी महिला कांस्टेबल ही करेगी, किसी नाबालिक बच्चों को गिरफ्तार करते समय पुलिस का सादा वर्दी में होना अनिवार्य है, नाबालिक को पुलिस हिरासत एवं जेल में नहीं रखा जाएगा, उनके मुकदमे की सुनवाई के लिए किशोर न्याय बोर्ड बने हुए हैं, नाबालिक को बाल सुधार गृह में रखा जाएगा, यदि कोई व्यक्ति गरीब है और वह अपना वकील नियुक्त नहीं कर सकता तो उसे सरकार मुफ्त में वकील देगी , कानून में बेटा एवं बेटी का बराबर का अधिकार है, ड्राइविंग करते समय ट्रैफिक पुलिस आपकी मोटरसाइकिल से चाबी जबरदस्ती नहीं निकल सकती, खाना पकाते समय यदि आपका गैस सिलेंडर फट जाए तो कंपनी आपको 40 लख रुपए तक क्षतिपूर्ति देगी अपवाद पाइप और चूल्हा ISI मार्का होना अनिवार्य है, किसी वस्तु पर अंकित मूल्य से अधिक मूल कोई दुकानदार नहीं ले सकता है ग्राहक अंकित मूल से कम कीमत पर वस्तु को खरीद सकता है उसका अधिकार है, यदि कोई प्राइवेट कंपनी आपकी तनख्वाह नहीं देती है तो आप 3 साल तक उसके खिलाफ रिपोर्ट कर सकते हैं, यदि आप हिंदू हैं और आपका बेटा या पोता या पर पोता है तो आप किसी बच्चे को गोद नहीं ले सकते , 197 आईपीसी के तहत कोई ऑफिसर अपने पद का गलत दुरुपयोग करता है तो केंद्र सरकार से परमिशन लेकर उसके खिलाफ मुकदमा दिखाया जा सकता है, 436 सीआरपीसी के तहत जमानती अपराधों जिसमें 7 वर्ष से कम सजा का प्रावधान है उसमें थाने से जमानत का अधिकार है, पुलिस को हथकड़ी लगाकर ले जाने का अधिकार नहीं है, बैंक आपके बगैर पूछे आपका क्रेडिट डेबिट आदि कार्ड जारी कर देता है और आपको कोई नुकसान होता है तो बैंक की गलती है बैंक आपको पैसे वापस करेगा और दुगना मुआवजा भी देना पड़ सकता है, कोई भी बैंक सिक्के व कटे-फटे नोट लेने या बदलने से मना नहीं कर सकता, रोड बेज बस मे यात्रा बीमा टिकिट किराये से 1 रुपये अधिक देकर होता है यदि बस मे कोई आपके साथ दुर्घटना हो जाती हैं तो आपके परिवार को 5 लाख रू तक का बीमा सरकार देगी, और यदि आप ट्रेन में सफर करने से पूर्व 35 पैसे अधिक दे कर ट्रेविल इंशोरेंस कराते हैं तो ट्रेन दुर्घटना होने पर मृतक के परिवार को 10 लख रुपए स्थाई अपंगता होने पर 7:30 लख रुपए और घायल लोगों को ₹200000 सरकार की ओर से दिय जाने का प्रावधान है
इन सब के बावजूद हमारी ओर से सख्त हिदायत है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी रूप में कानून का उल्लंघन नहीं करें और कानून को अपने हाथ में नल कानून का पूर्ण रूप से पालन करना प्रत्येक व्यक्ति को अनिवार्य है
इस मौके पर संगठन के सीनियर एडवोकेट सत्य प्रकाश आर्य एवं राजेंद्र सिंह एडवोकेट एवं पावन गौतम एडवोकेट व समाज सेवी गंगा सिंह ने अलग-अलग क्षेत्र में लोगों को जागरुक करते हुए विभिन्न जानकारियां दी विद्वान अधिवक्ताओं ने लोगों की समस्याओं के निदान हेतु कानूनी सुझाव दिए इस मौके पर गाँव मिडइया नगला के विजय सिंह,, राम सहाय, देविंदर् गौतम, सुधीर प्रताप, अंकित कुमार, सोमेंद्र कुमार, उदय राज, अनूप, पिंकू, ओमेंद्र, राजू सागर, विनोद कुमार, सोंपाल, नेमचंद्, राजेश कुमार, राम सहीश, सुभाष चंद्र, धीर पल, कमल सिंह, भानू प्रताप, पुस्पेंडर, राज बाबू, राहुल कुमार, ग्राम दियौरिया असगुना के राम प्रताप, गंगा सिंह, चंद्र सेन, प्रभात कुमार, राम बहादुर, संदीप, विजय सिंह, रामसेवक, धुर्व सिंह, कुमार पाल, प्रताप सिंह, बीरपाल सिंह, आदर्श कुमार, पूर्व प्रधान, मोरपाल बौद्ध, टीका राम, ओमेंद्र, राजू, जुगेंदर्, बवलू, दारा सिंह, बबलू सागर, विजेंद्र, संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे