9:16 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

बरसात के पानी निकासी को ईओ से मिली महिलाएं

* उझानी बदायूं मिल कंपाउंड, इंद्रा कालोनी की महिलाओं ने बरसात के पानी निकासी को ईओ अब्दुल शबूर से मिलकर समस्या समाधान की गुहार लगाई। मिल कंपाउंड की इंद्रा कॉलोनी मे मंगलवार से हुई बारिश से मकानों के चारों तरफ पांच से छ फुट तक पानी भरा हे। निकलने को रास्ता नहीं,वही संक्रामक रोग फैलने का खतरा हे। बुधवार को शुशील का मकान चारों ओर पानी से घिर गया था । पुलिस से गुहार लगाने पर पुलिस कर्मियों ने परिवार के 6 सदस्यों को रेस्क्यू किया था। बारिश तो बंद हे लेकिन पानी का निकास नहीं है। आज भी दर्जनों परिवार पानी से परेशान हे ।आज कालोनी की महिलाओं ने ईओ अब्दुल शबूर से भेट कर परेशानी बयां की ओर जल भराव से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। संवाददाता राजेश वार्ष्णेय एम के।