थाना बिनावर पुलिस द्वारा कुल 05 व्यक्तियों 1. धर्मेन्द्र पुत्र रामवीर, 2. भोले उर्फ जितेन्द्र पुत्र रामवीर, नि0 ग्राम तिसंगा थाना बिनावर जिला बदायूँ, 3. हबलदार पुत्र धारा सिंह, 4. लालू पुत्र गंगा सिंह नि0 ग्राम तिसंगा थाना बिनावर जिला बदायूँ, 5. मनोज उर्फ सुरेन्द्रपाल पुत्र ओमकार निवासी ग्राम त्रिलोकपुर थाना बिनावर जनपद बदायूँ, 6. कामिल पुत्र शयक अली, 7. साबिर पुत्र फरजन्द्र निवासीगण निजामपुर थाना बिनावर जिला बदायूँ, 8. अहाद अली पुत्र मसरुर तथा 9. नबाबुल हसन पुत्र हवीवबुल नि0गण निजामपुर थाना बिनावर जिला बदायूँ को अंतर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार समस्त उपरोक्त को संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।