8:48 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

सहसवान- एक रात में तीन घरों में चोरी कर चोरों ने घटना को दिया अंजाम

बृहस्पतिवार की रात्रि को चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना लाखों का किया मालपार

: कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुजावली में बृहस्पतिवार की रात्रि को चोरों ने तीन घरों में चोरी कर आभूषण सहित लाखों रुपए लेकर हुए फरार रामवीर, पुत्र चेतराम, ने बताया घर में रखा सामान सोने के कुंडल अंगूठी रेशम पट्टी चांदी की पायल पंडाल खंडवा घर में रखें 80 हजार रुपए चोरी कर लिए वही इस्लाम, पुत्र निजामुद्दीन, ने बताया घर में रखें कुंडल मंगलसूत्र नेकलेस दो तोड़ा दस्ताने हाथ फुल टीका खंडवा पायल घर में रखें 30 हजार रुपए ले गए वही राम सिंह,पुत्र दोजी, ने बताया चोर लगभग तीन लाख रुपए का सामान लेकर फरार हो गए वहीं पूर्व में भी इस गांव में चोरी जैसी घटनाएं होती रही है। एक ही रात में चोरों द्वारा तीन घरों में चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों में भी दहशत बनी हुई है।

रविशंकर