बिल्सी की शिक्षण संस्थाओं में हुई राखी मेकिंग प्रतियोगिता
बच्चों ने बनाई सुंदर-सुंदर राखियां,किए गए सम्मानित
बिल्सी। नगर के आदर्श जनकल्याण मनोकामना जूनियर हाईस्कूल में बृहस्पतिवार को राखी मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया। उन्होने सुंदर-सुंदर राखियां तैयार की। जिन्होने विद्यालय के सभी अध्यापकों का मनमोह लिया। निर्णायक मंडल द्वारा प्रतियोगिता में कक्षा पांच के छात्र केशव और हर्ष सागर ने प्रथम, कक्षा सात के केशव मे द्वितीय एवं कक्षा चार की आराध्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रबंधक कृष्ण कुमार द्वारा सभी को पुरस्कार दिए गए। उन्होने बताया कि रक्षाबंधन का पर्व भाई बहन के स्नेह का त्यौहार है। इस मौके पर प्रधानाचार्य गौरव श्रीवास्तव, श्याम नरेश यादव, रुचिता रानी, रेनू रानी, शिवानी, मुकेश बाबू, नीरज, साक्षी सक्सेना आदि मौजूद रहे। इधर नगर के मोहल्ला संख्या छह स्थित एसएम पब्लिक स्कूल में भी आज राखी मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कक्षा दो से आठ तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें कशिश ने प्रथम, अंशिका श्रीवास्तव एवं प्रतीक्षा मौर्य ने द्वितीय एवं ज्योति एवं आरती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अध्यक्ष प्रखर उपाध्याय द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर प्रशासक अमृतलाल शर्मा, सुपरवाइजर नाहिद अंजुम खाँन, प्रधानाचार्य अवनेश शाक्य, मीनू सोंलकी, फरीन खान, प्रियंका, शिवानी, अंजली मिश्रा, मोहित बाबू आदि मौजूद रहे। नगर के सिटी हार्टमेन जूनियर हाईस्कूल में भी राखी मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें असका, अस्मिता ने प्रथम, रिया, पायल ने द्वितीय तथा कार्तिक माहेश्वरी-काफिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य रविचंद्र वार्ष्णेय समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।