मदर एथीना स्कूल में सायं 5.15 बजे से भारत के ऐतिहासिक एवं गौरवशाली पलों का साक्षी बनने हेतु ‘चंद्रयान-3’ के चाँद पर उतरने के सीधे प्रसारण को विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को दिखाने हेतु एक उत्सव की भाँति आयोजन किया गया। जिसको देखने के लिए विद्यार्थियों में बेहद उत्सुकता दिखाई पड़ी। विद्यालय के सभागार के अतिरिक्त अन्य कक्षाओं में भी प्रोजेक्टर के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। विद्यार्थियों ने बहुत उत्सुकता एवं जोश से प्रतिभाग किया तथा इस एतिहासिक पल के साक्षी होने पर अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया। इसरो के इस महानतम आविष्कार एवं उपलब्धि के एक-एक क्षण को विद्यार्थियों ने पूर्ण सजगता व गंभीरता से अनुभव किया। चन्द्रयान के चन्द्रमा पर लैन्ड करने पर विद्यार्थियों व शिक्षकों ने इस सफलता की खुशी को तिरंगा फैराकर प्रदर्शित किया। भारत की इस विशेष उपलब्धि पर बच्चों की खुशी देखने लायक थी।
विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि आज का पल प्रत्येक देशवासी के लिए बड़े ही गर्व एवं गौरव का विषय है कि आज हम चाँद पर कदम रखकर उस पर जीवन के अन्यतम अवसर प्राप्त करने की ओर अग्रसर हो रहे हैं। यह भारत की एक बड़ी महान उपलब्धि है और प्रत्येक देशवासी के लिए अविस्मरणीय पल है कि हमें ऐसे समय तथा अवसर का साक्षी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
