11:31 am Tuesday , 29 April 2025
BREAKING NEWS

जोरदार बारिश से थम गया जनजीवन निचले इलाकों में कई मकानों तक 5 फिट पानी।


उझानी, बदायूं बीती रात से लगातार तेज बरसात ने जन जीवन को पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया हे।पानी का जमाव होने से हर आदमी परेशान नजर आ रहा है। मिल कम्पाउण्ड के कई मकानों के चारों ओर पानी भर जाने से इन मकानों में रहने वाले लोग फंस गए हैं। कई परिवारों को आसपास के लोगों ने टायरों की मदद से पानी से निकाला है।
रात आठ बजे से शुरू हुई बरसात की गति तेज होती चली गई। लगातार हो रही बरसात के चलते पूरा नगर जल मग्न नजर आया । जन जीवन पूरी तरह से थम गया। बारिश के चलते बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। बरसात के कारण बिजली घर मे पानी भरने से बिजली गुल हे।नागरिकों को पेयजल तक के लिए मशक्कत करनी पड़ रही हे। नगर पालिका परिषद प्रशासन की लाहपरवाही के कारण पानी निकास की व्यवस्था न होने के कारण नालों का पानी काफी मात्रा में सड़कों पर आ गया । जिससे लोगों को निकलने तक में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मिल कम्पाउण्ड कालोनी मे इलाकों में चारों ओर पांच से छह फीट तक पानी नजर आ रहा है। कई मकान पानी में चारों ओर से घिर गए। कई परिवार के लोगों को मुहल्ले वालो नै टायरों की मदद से रेस्क्यू किया है । संवाददाता राजेश वार्ष्णेय एम के