कल शाम से हो रही मूसलाधार बरसात ने कस्बा से गांव तक आफत खड़ी कर दी है। भारी बारिश से जनजीवन ठप हो गया है। बारिश होने के कारण बिजली टप । इससे कस्बा के कई इलाकों में 12 घंटे से बिजली, मोबाइल और इंटरनेट सेवा बाधित है। बीएसएनएल के साथ निजी कंपनियों की सेवाएं भी ठप हो गई हैं। भारी बरसात से शहर के कई इलाकों में लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया है।
मंगलवार की रात से शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार दिन में झमाझम बरसात हुई। यह सिलसिला पुरे दिन जारी रहा। इससे कस्बा से गांव तक पानी ही पानी नजर आ रहा है। उघैती शनिवार बाजार करनपुर रोड पासी बस्ती मंगल बाजार की तरफ पानी पानी नजर आ रहा है गांव जरारा निवासी राकेश सूरनसिंह पप्पू देवेन्द्र s/o गंगाशाय में भारी बारिश के कारण पक्का मकान ढा गया ढाते समय परिवार को पता चल गया और परिवार मकान से बाहर निकल आया लेकिन समाज और बकरी नहीं निकाल पाए उससे पहले मकान गिर गया अगर पूरा परिवार घर के अंदर होता तो एक बड़ी घटना होने की संभावना थी जिसमें एक बकरी के दबने से मौत हो गई गांव रियोनाई मैं घरों में घुस गया पानी सड़क बनी नहर नलों से ऊपर चलने लगा पानी प्रधानों के कार्य को देखते हुए ग्रामीणों ने सवाल खड़े कर दिए हैं सड़कों में चारों तरफ गड्ढे गड्ढे खरंजा पूरी तरह से टूटे हुए नजर आ रहे हैं टंकी का पानी गांवो में पहुंचने को लेकर सरकार ने एक उच्च कदम उठाया था इसी को लेकर गांव-गांव में पाइप डालने के लिए गड्ढे कर लिए थे नहीं बंद करने के कारण पूरी सड़क और खरंजे पूरी तरह से बेकार हो गए हैं गढ़ों में पानी भरने के कारण गड्ढे दिखाई नहीं दे रहे हैं और बाइक सवार लगातार गढ़ों में गिर रहे हैं गांव खतौरा में सड़क नहर बन गई और सड़कों पर मछलियां उतरना शुरू हो गई
