11:24 am Sunday , 26 January 2025
BREAKING NEWS

वजीरगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के कुशल निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बदायूँ के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी बिसौली बदायूँ के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु स्थान व शांति व्यवस्था व अभियान तलाश वांछित वारंटी अभियुक्त आदि के अंतर्गत दिनांक *23.08.2023* को थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित वारंटी अभियुक्त *1. पूरन पुत्र किशन लाल निवासी ग्राम मानकपुर थाना वजीरगंज जिला बदायूं* संबंधित *एस एस टी संख्या / प्रकीर्ण वाद संख्या 4408/18 धारा 380/414 आई पी सी* को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय बदायूं के समक्ष वास्ते करने पेश भेजा गया!
*प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज*