रिसौली गांव को एसडीएम बिल्सी ने लिया आंगनबाड़ी केंद्र, पूर्व मा0 विधालय, प्राथमिक विद्यालय, गौशाला,का औचक निरीक्षण किया,
आज सुबह 10,30 बजे एसडीएम बिल्सी जीतराय राजस्व टीम के साथ पूर्व मा0 विधालय पहुंचे बहा मिड डे मील के बारे में जांच की तथा बच्चों की उपस्थिति देखी, इसके बाद एसडीएम ने सभी आंगनबाड़ी केंद्र चेक कर साफ सफाई, करवाने के निर्देश दिए इसके बाद एसडीएम सीधे प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर जर्जर भवन का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने बच्चों से भी बात की , उन्होंने सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री,सहायिका, तथा बीएलओ की बैठक ली, उन्होंने बैठक में कहा कि यह गांव मैंने गोद लिया है इसलिए लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी, मैं समय समय पर गांव आकर समीक्षा करूंगा, एसडीएम ने रिसौली गौशाला का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए, इस अवसर पर लेखपाल विनोद कुमार सिंह, फार्मेसिस्ट ऋषिकांत शाक्य, सहित ग्राम प्रधान राजाराम शर्मा, अरविंद शर्मा सहित पूर्व मा0 विधालय प्राथमिक विद्यालय, सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का स्टाफ मौजूद रहा
