शिक्षा चौपाल में शासन की योजनाओं से कराया अवगत
फोटो
बदायूं l विकासखंड जगत क्षेत्र के संविलियन विद्यालय नाई में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया l मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अधिकारी लक्ष्मी नारायण ने अभिभावकों से शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने तथा डी वीटी ,अटल आवासीय योजना जवाहर नवोदय विद्यालय मध्यान भोजन योजना निशुल्क पाठ्य पुस्तकआदि पर विस्तार से से प्रकाश डालते हुए बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने पर जोर दिया l
विशिष्ट अतिथि योग गुरु गिरधारी सिंह राठौर ने अभिभावकों से अपने जीवन में योगा को अपनाने तथा अपने बच्चों के स्वस्थ भविष्य के लिए दैनिक दिनचर्या में शामिल करने पर बल दियाl कार्यक्रम में बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में अच्छा कार्य करने पर पुरस्कार किया गया l बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए l समापन पर प्रधानाध्यापक रजनीश कुमार सक्सेना ने शिक्षा चौपाल के महत्व को बताया l कार्यक्रम के अंत में आंवले का औषधीय वृक्ष लगाया गया लगाया गया l इस अवसर पर निपुण बच्चों को पुरस्कृत किया गयाl कार्यक्रम में ग्राम प्रधान चंद्रपाल एआरपी जगदीश चंद्र सागर, आदेश कुमार, एसएमसी अध्यक्ष उदयवीर, गेंदन लाल, प्रेम पाल, सुनीता, सतीश दीक्षित, राजेश कुमार , जलधारा, विमला, उर्मिला देवी, कुमारी रेशमा, आदि उपस्थिति थे l
