अधेड़ को पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने पहले लाठी डंडों से अधेड़ पर किया प्रहार फिर मारी गोली
तीन लोग हुऐ घायल
अधेड़ गंभीर घायल थाना पुलिस व परिजनों ने कराया जिला अस्पताल में भर्ती
थाना विनावर थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मद नगर निवासी मझरा करतौली
विद्याराम 50 पुत्र चेतराम निवासी को पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने पहले लाठी डंडों से प्रहार किया ।
फिर विद्याराम को गोली मार कर घायल कर दिया।
बताया जा रहा है कि विनावर रोड विजय नगला के पास साढ़े तीन बजे करीब
विद्याराम मंगलबार को अपने घर से विजय नगला चौराहे से सब्जी लेने गए थे।
तभी गांव के जसवंत व केहरी ने बीच पच्चीस लोगों के साथ विद्याराम पर हमला बोलकर लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया।
और इसी झगड़े में शामिल विनीत ने विद्याराम के कोख व पीठ में गोली मार दी।
और मरा हुआ समझ कर घटना स्थल से फरार हो गए।
घायल के परिजनों ने बताया कि दो माह पहले गांव के इसी परिवार से रास्ते को लेकर विवाद हो गया था।
किसकी कानूनी कार्यवाही विद्याराम ने की थी।
तभी जसवंत व केहरी का परिवार विद्याराम पर फैंसले का दबाब बना रहे थे ।
मंगलबार को इसी बात को लेकर फिर विवाद हो गया ।
और विद्याराम गोली का शिकार हो गए।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के सहयोग से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है ।
घायल ,योगेश उम्र 27 पुत्र विद्याराम के कान में चोट आई है।
तीसरा घायल सुनील 20 पुत्र विद्याराम घायल हैं ।
फिल्हाल अभी इस मामले की कोई तहरीर नहीं दी गई है।
परिजनों का कहना है कि हमारी ओर से तीन लोग घायल हुए हैं।
फिल्हाल परिजन थाने में तीन लोगों के घायल होने की तहरीर देने की बात कह रहे हैं ।
परिजन अभी गोली लगे विद्याराम का जिला अस्पताल में इलाज़ करा रहे हैं ।
जिला अस्पताल में सीओ सिटी आलोक मिश्रा व थाना विनावर पुलिस मौजूद रही।
सौरभ शंखधार