बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या छह गोशाला रोड स्थित एसएम पब्लिक स्कूल में हुई मेंहदी सजाओ प्रतियोगिता में कक्षा दो से आठ कर बच्चों ने काफी उत्साह के साथ हिस्सा लिया। निर्णायक मंडल द्वारा अंशिका श्रीवास्तव को पहला, मोहिनी-सना को दूसरा और शिवि शर्मा-निशा को तीसरा स्थान दिया गया। अध्यक्ष प्रखर उपाध्याय ने सभी को प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर प्रशासक अमृतलाल शर्मा, सुपरवाइजर नाहिद अंजुम खान, प्रधामानाचार्य अवनेश कुमार, उप प्रधानाचार्य मीनू सोलंकी समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।