6:15 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

पुष्प वर्षा कर किया शिव भक्त कांवरियों का स्वागत।

क्षत्रिय महासभा बदायूं एवम महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के तत्वावधान मे महाराणा प्रताप चौक बदायूं पर गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी शिव भक्त कांवरियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। फल वितरण के साथ ही अल्पाहार की भी व्यवस्था रही। स्वागत कार्यक्रम में क्षत्रिय विकास समिति का भी सहयोग रहा। इस अवसर पर ग्यारह कुंतल पुष्प वर्षा कर कांवरियों का स्वागत करने वाले मनौना धाम के प्रमुख ओमेंद्र जी महाराज का भी अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट, क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह, जिला संयोजक मुनीश कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष राकेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष जगमोहन सिंह राघव, जिला महासचिव रतनवीर सिंह तोमर, जिला संगठन मंत्री भू राज सिंह राज लायर, सैनिक सभा के संरक्षक विजय रत्न सिंह, जिला संयोजक क्षत्रिय युवा सभा अमित चौहान, क्षत्रिय समाज विकास समिति के अध्यक्ष सुरेश सिंह सिसौदिया, क्षत्रिय व्यापार सभा के जिला संयोजक राकेश सिंह, नगर सचिव मनोज चंदेल, दुर्गेश कठेरिया , राजू सोलंकी , प्रदीप सिंह , बंटी भाई शेर सिंह सोलंकी, हर्षित चौहान सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।