3:06 am Saturday , 22 February 2025
BREAKING NEWS

गौरी शंकर मंदिर में चल रही श्री शिव महापुराण कथा

बदायूं के गौरी शंकर मंदिर में चल रही श्री शिव महापुराण कथा को सुनाते हुए प्रसिद्ध कथावाचक परम श्रद्धेय दीपक शंखधार महाराज ने बताया बड़े ही मार्मिक ढंग से महाशिवरात्रि और शिवलिंग की उत्पत्ति का वर्णन किया नारद को शिवतत्व का उपदेश प्रारंभ किया ब्रह्मा जी ने प्रलय काल में स्थावर जंगम के नष्ट हो जाने पर सर्वत्र अंधकार ही अंधकार था तब अनामय अरूप, अनंत, अद्वितीय, अगोचर अखंड अमूर्त परमतत्व की साकार मूर्ति सदाशिव प्रकट हुई तथा उनकी शक्ति माया प्रकृति अंबिका भी साथ ही प्रकट हुई उन्होंने ही चराचर को उत्पन्न किया जो हजारों चंद्रो के बराबर प्रकाश में प्रदीप्त उदभाषिका उनका मुख मंडल था । जिस दिन यह ज्योतिर्लिंग प्रकट हुआ त्रयोदशी और चतुर्दशी की मध्य रात्रि थी इसीलिए वह महाशिवरात्रि कहलाई जो शिव भक्तों के लिए पाप विनाशिनी पुण्यदायिनी मंगल करणी सिद्ध है कथा में मौजूद रहे भक्त ओम नारायण उपाध्याय, आर के उपाध्याय अनिल कुमार गुप्ता, तनुज मिश्रा, राजेश सारस्वत, सुरेंद्र उपाध्याय, आज भक्त बड़े ही उत्सुकता पूर्वक कथा पंडाल में मौजूद रहे साथ ही श्रोता गण महाराज जी के द्वारा सुनाएं हुए प्रसंग को मंत्रमुग्ध हो गए और उनसे एकांत में मिलने के लिए अपने आप को रोक नहीं पाए ।