12:36 pm Sunday , 23 February 2025
BREAKING NEWS

कछला से जल भरकर आ रहे युवक को ई रिक्शा ने टक्कर मारी एक युवक की मौत एक घायल

कछला से जल भरकर आ रहे युवक को ई रिक्शा ने टक्कर मारी एक युवक की मौत एक घायल

युवक के परिजनों ने बताया की उझानी कोतवाली क्षेत्र के अढ़ौली गांव के निवासी 35 वर्षीय गंगावासी पुत्र नेकीराम अपने गांव के लोगों के साथ कछला गंगा घाट पर जल भरने गया था।

जल भरकर वह वापस अपने घर जा रहा था कि रविवार तीन बजे के आसपास फूलपुर ढाका गांव के पास ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी।

जिसमें गंगावासी पुत्र नेकीराम की मौत हो गई और नीरज पुत्र सोहनलाल घायल हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने ईरिक्शा चालक को पकड़ लिया और थाने ले गई और गंगा सी के शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया है।

सौरभ शंखधार