जगत। अलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम जगत में एक नवयुवक के डूबने से हाहाकार मच गया है और थाना पुलिस के साथ तमाम ग्रामीण उसको खोजने में जुटे हुए है। डूबने वाले युवक का नाम बिपिन पुत्र विनोद बताया जा रहा है बौर उसकी उम्र वर्ष बताई जा रही है।