नाजायज चाकू के साथ एक को धरा
बिल्सी। कोतवाली पुलिस ने शनिवार को एक युवक को नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कोतवाल ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि एसआई संजय कुमार गौड़ बीते दिन पुलिस के साथ क्षेत्र के गांव बेहटा गुंसाई के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि गांव निवासी रिंकू पुत्र केदार एक नाजायज चाकू के साथ गांव में घूम रहा है। अभी उसे पकड़ लिया जाए तो उससे चाकू बरामद किया जा सकता है। तभी सामने से पुलिस को रिंकू आता हुआ दिखाई दिया। जैसे ही वह पास आया तो पुलिस ने उसे दबोच लिया और उसकी तलाशी ली। जिसके पास से मौके पर एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा है।