बदायूं के छोटे सरकार की दरगाह के पास बने कब्रिस्तान पर निर्माणकार्य को लेकर दो पक्षों के बीच रार हो गई है। दोनों पक्ष मुस्लिम समुदाय से हैं। एक पक्ष का कहना है कि वो जमीन कब्रिस्तान की है और कब्जा किया जा रहा है। जबकि दूसरे पक्ष का तर्क है कि वहां वुजूखाना बनाया जा रहा है। ताकि जायरीनों को दिक्कत न हो। शिकायत पर फिलहाल पुलिस ने वहां पहुंचकर काम रुकवा दिया है।
सदर कोतवाली इलाके में छोटे सरकार की दरगाह है। यहां स्थानीय समेत दूर-दराज के जायरीनों का आना-जाना रहता है। दरगाह के पास ही कब्रिस्तान है। मोहल्ला कबूलपुरा निवासी कमर जहां पत्नी कुदरत अली ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि कुछ लोग कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करके वहां दुकानें बनवाने के लिए प्रयासरत हैं। विरोध पर आरोपीगण आमादा-फसाद हो जाते हैं। आरोप है कि वुजूखाने की आड़ में वहां दुकानों का निर्माण की तैयारी है। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने वहां निर्माण रुकवा दिया। साथ ही दोनों पक्षों को वहां का नक्शा लेकर आने को कहा।
वुजूखाना बनाया जा रहा
इधर, दरगाह कमेटी के सचिव ने बताया कि सार्वजनिक चंदा करके यहां वुजूखाना बनाया जा रहा है। शहर के लोगों समेत जायरीनों ने भी इसके लिए चंदा दिया है। विरोध वो लोग कर रहे हैं, जो पहले यहां कब्जा किए हुए थे। अधिकारियों के सामने अपनी बात रखेंगे। सदर कोतवाल विजेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को शनिवार को बुलवाया गया है। फिलहाल काम रुकवा दिया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।