1:04 am Wednesday , 30 April 2025
BREAKING NEWS

एमडीएम खाने से पहलेशिक्षकों द्वारा बच्चों के नाखून काटे

आज प्राथमिक विद्यालय अन्तुईया विकास क्षेत्र कादरचौक में एमडीएम खाने से पहले स्कूल स्टाफ के शिक्षकों द्वारा उन बच्चों के नाखून काटे गए जिनके नाखून बड़े थे। नाखून न काटने से होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया। नोडल शिक्षक संकुल जमीर अहमद ने बताया कि अपने नाखूनों की देखभाल करने से संक्रमण और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं को रोकने में मदद मिल सकती है । यदि आपको कभी पैर के नाखून में अंदरूनी वृद्धि या नाखून में फंगस हुआ है, तो आप जानते हैं कि ये स्थितियाँ कितनी दर्दनाक और असुविधाजनक हो सकती हैं। इसके अलावा, अपने नाखूनों को अच्छा बनाए रखने से आपका आत्म-विश्वास बढ़ सकता है और आपको एकजुट महसूस करने में मदद मिल सकती है। नाखूनों में गंदगी और कीटाणु हो सकते हैं और कुछ संक्रमणों के प्रसार में योगदान कर सकते हैं जैसे कि पिनवर्म । नाखूनों के जरिए गंदगी पेट में जाने से गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। नाखून के अंदर जमे बैक्टीरिया, जर्म्स से बार-बार इंफेक्शन होता रहता है और इससे इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक कृष्णा यादव, सहायक पंचायत ऋषभ शाक्य, ज़मीर अहमद, काज़िम अली, सुनीता देवी आदि।