5:12 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

श्री गुरु नानक जूनियर हाई स्कूल में मेहंदी कंपटीशन का आयोजन

पंजाबी चौक स्थित श्री गुरु नानक जूनियर हाई स्कूल में दिनांक 18- 8-2023 को तीज के अवसर पर मेहंदी कंपटीशन का आयोजन किया गया|
जिसमें कक्षा V से लेकर VIII तक की छात्राओं ने भाग लिया|
कक्षा 8th की राखी फर्स्ट ,कक्षा
6th की परिधि सेकंड ,कक्षा 6th की कनिष्का थर्ड रही|
इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा