12:28 am Wednesday , 30 April 2025
BREAKING NEWS

मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार करती मझिया जूनियर की इंचार्ज गीता सिंह

हरियाली तीज के उपलक्ष में माझिया जूनियर में हुई प्रतियोगिता
फोटो
बदायूं l विकासखंड जगत क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय मझिया में हरियाली तीज के उपलक्ष में मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l बड़ी संख्या में छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया, इसने कक्षा 6 की दीपमाला प्रथम रही l सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया l
मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 तक की 50 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया l बालिकाओं ने अपने हाथों में मेहंदी लगाई l निर्णायक मंडल ने सबसे अच्छी मेहंदी लगाने पर कक्षा 6 की छात्रा दीपमाला को प्रथम स्थान दिया, जबकि कक्षा आठ की छात्रा यीशु दूसरे नंबर पर और इसी क्लास की छात्रा सिमी शर्मा तृतीय स्थान पर रही l वही वही कक्षा 7 की छात्रा नंदिनी गौतम ने चौथा स्थान प्राप्त किया l विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापक गीता सिंह ने सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया और सभी को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी l उन्होंने हरियाली तीज के महत्व पर प्रकाश डाला l इस मौके पर शिक्षिका संगीता रस्तोगी, प्रतिभा सिंह, श्वेता गुप्ता, राजीव कुमार, अनुदेशक करुणेश कुसुम लता, मिथिलेश के अलावा सुमन आदि मौजूद रहे l