*फ्यूचर लीडर्स स्कूल में हुआ शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन*
आज बदायूं रोड स्थित फ्यूचर लीडर्स स्कूल में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु आवश्यक विभिन्न विषयों पर चर्चा करना था तथा बच्चों से संबंधित अनेक प्रकार की समस्याओं का समाधान करना था। बच्चों को उनके परीक्षा में प्राप्त किए गए अंको को भी प्रदर्शित किया गया और उन्हें अपनी गलतियों के सुधार हेतु प्रोत्साहित किया गया। शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी एक ऐसा माध्यम है जो बच्चे के हर पहलू का ज्ञान करने में आवश्यक है। बच्चों की कमियों को दूर करके उसको विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए शिक्षक और अभिभावक दोनों का विचार विमर्श अत्यंत आवश्यक है। दोनों का योगदान बच्चे के भविष्य निर्माण में अत्यंत आवश्यक है इसलिए इनका आयोजन हमारा विद्यालय समय-समय पर करता रहता है। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर वी.पी.सिंह ने कहा की बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु हर संभव प्रयास का किया जाना आवश्यक है। विद्यालय के एमडी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि अभिभावक एवं शिक्षक दोनों को मिलकर बच्चों की हर समस्या का हल खोजना चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने अभिभावकों का आभार व्यक्त किया तथा बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर एकेडमिक हेड सीके शर्मा ने अभिभावको से कहा कि बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखें मीटिंग में प्री प्राइमरी कोऑर्डिनेटर मोहिनी सिंह, प्राइमरी कोऑर्डिनेटर अमित माहेश्वरी, जूनियर कोऑर्डिनेटर परमेंद्र सिंह, गीता सिंह, कीर्ति गुप्ता, प्रशांत सिंह, तृप्ति आर्या, केशव शर्मा, दीक्षा गुप्ता, विनय राघव, कनिष्का, पूनम चौहान, ज्योति, नेहा फरहीन, रूबी मौर्य, गुंजन, सोनी शर्मा, दीक्षा सिंह (पी.टी.आई.)
अंजली सिंह, तान्या जैन, स्नेहा जैन, काजल राठौर एवं समस्त शिक्षक उपस्थित रहे ।
