1:20 am Wednesday , 30 April 2025
BREAKING NEWS

डबल हत्याकांड (पत्नी व पुत्री) के आरोपी को किया गिरफ्तार

थाना दातागंज पुलिस द्वारा ग्राम भुडेली में डबल हत्याकांड (पत्नी व पुत्री) के आरोपी को किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं श्री डा0 ओ0 पी0 सिंह के निर्देशानुसार,पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी दातागंज के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक दातागंज के नेतृत्व मे थाना दातागंज पुलिस द्वारा आज दिनांक 17.08.23 को 01 अभि0 अखिलेश उर्फ अजय पुत्र देशराज नि0 ग्राम भुडेली थाना दातागज जनपद बदायूं संबन्धित मु0अ0सं0 373/23 धारा 498ए/304बी/302 भादवि व 3/4 डी0पी0 एक्ट को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त ने दिनांक 16.08.23 को अपनी पत्नी खुशबू उम्र व पुत्री सृष्टि को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी।

घटना का विवरण थाना दातागंज क्षेत्रांतर्गत ग्राम भुडेली मे दिनांक 16.08.23 को सुबह समय करीब 06.00 बजे अखिलेश उर्फ अजय पुत्र देशराज नि0 ग्राम भुडेली थाना दातागज जनपद बदायूं के द्वारा अपनी पत्नी खुशबू व पुत्री सृष्टि को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी। ग्राम प्रधान भुडेली की सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस व वरिष्ठ अधिकारीगण श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ , श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर, श्रीमान क्षेत्राधिकारी दातागंज व श्रीमान उपजिला अधिकारी दातागंज मौके पर आ गये शवों को कब्जे पुलिस लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर शवों को पोस्टमार्टम हेतु शव विच्छेदन ग्रह बदायूँ भेजा गया। इसके उपरान्त मृतका खुशबू के पिता वादी भरत चौधरी की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 373/23 धारा 498ए/304बी/302 भादवि व 3/4 डी0पी0 एक्ट बनाम अखिलेश उर्फ अजय पुत्र देशराज नि0 ग्राम भुडेली थाना दातागज जनपद बदायूं पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी दातागंज द्वारा की जा रही है। मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रहे नामजद अभियुक्त अजय उर्फ अखिलेश उपरोक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
1. गिरफ्तारी का स्थान –
• ग्राम भूड़ेली गांव को जाने वाली सड़क तिराहा थाना क्षेत्र दातागंज जनपद बदायूं ।

2.गिरफ्तार किये गये अभि0 का नाम –
• अखिलेश उर्फ अजय पुत्र देशराज नि0 ग्राम भुडेली थाना दातागज जनपद बदायूं ।
3. बरामदगी का विवरण –
• अभियुक्त की निशादेही पर आलाकत्ल एक अदद कुल्हाड़ी बरामद की गयी ।
4.अभि0 का अपराधिक इतिहास –
• मु0अ0स0 373/23 धारा 498ए/304बी/302 भादवि व 3/4 डी0पी0 थाना दातागंज जनपद बदायूं
• मु0अ0स0 595/21 धारा 323/392/411/504 भादवि थाना सुभाषनगर जनपद बरेली