एपीएस इण्टरनेशनल स्कूल में रेड हाउस बना बॉलीबॉल का चैंपियन
विजेता टीम को निदेशक निलांशु अग्रवाल ने किया पुरस्कृत।
उझानी बदायूं एपीएस इंटरनेशनल स्कूल, उझानी में अंतर सदनीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें रेड हाउस ने ब्लू रेड हाउस को फाइनल मुकाबले मे हराकर विजेता बनने का गोरव हासिल किया वहीं जूनियर वर्ग मे ब्लू हाउस ने बाजी मारी। स्कूल परिसर मे वालीबाल टूर्नामेंट की शुरुआत निदेशक निलांशु अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया व टांस कर मैच शुरू कराया।विद्यालय के चारों सदनों इमराल्ड सदन (ग्रीन), टॉपेज सदन (यलो), रूबीसदन (रेड) तथा सेफायर (ब्लू) ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जूनियर वर्ग में पहला मैच यलो तथा ब्लू हाउस के मध्य हुआ जिसमें ब्लू हाउस विजेता रहा। दूसरा मैच रेड तथा ग्रीन के मध्य रहा जिसमें रेड हाउस विजेता रहा। फाइनल मैच जूनियर वर्ग के तथा रेड हाउस के मध्य रहा जिसमें ब्लू हाउस विजेता रहा।
सीनियर वर्ग में पहला मैच ग्रीन तथा ब्लू के मध्य हुआ जिसमें आपत्ति के चलते ग्रीन हाउस बाहर हुआ ।तथा ब्लू को विजेता घोषित किया गया। फाइनल मैच ब्लू रेड के मध्य खेला गया जिसमें रेड हाउस विजयी रहा।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र भट्ट, उपप्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा उपस्थित रही। विद्यालय के क्रीडाध्यक्ष श्री लवनीश साह तथा वृजेश यादव रेफरी थे। रश्मि सिंह ने स्कोरिंग की व चाँद मोहम्मद व विवेक सिंह ने भी महत्वपूर्ण योगदान किया। सभी हाउस के खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन कर अपने हाउस के लिए जिताने की भरपूर कोशिश की। विजेता टीम रेड हाउस के खिलाड़ियों को निलांशु अग्रवाल ने सम्मानित किया। संवाददाता राजेश वार्ष्णेय एम के।