बिल्सी:-जनपद में विगत कई वर्षों से कार्य करती आ रही अरिहन्त ग्रुप द्वारा संचालित अरिहन्त वृक्षारोपण समिति का पुर्नगठन संस्थापक प्रशान्त जैन की अध्यक्षता में किया गया । सर्वसहमति से नरेंद्र जैन-विष्णु असावा को संरक्षक,अनुज शर्मा को जिलाध्यक्ष, विवेक यादव को जिला प्रमुख ,अमनदीप उपाध्याय ,राघव गुप्ता को बरिष्ठ उपाध्यक्ष,पीयूष वार्ष्णेय को जिला कोषाध्यक्ष ,हर्ष सोमानी को जिला सचिव,स्पर्श जैन,अभिषेक राठौर मीडिया प्रभारी, भरत कोहली सहायक मीडिया प्रभारी मनोनीत किया ,
वरुण शर्मा को नगराध्यक्ष बिल्सी की जिम्मेदारी सौंपी है ।
सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को पद व गोपिनीयता की शपथ दिलाई गई । सभी का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया