3:29 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

” सावन विशेष “सज रहे भोले बाबा सुनहरी गोटे में “

पुरानी अनाज मंडी मे शिव मंदिर पर हर सोमवार को होता है भोले का अलौकिक ऋंगार, विशेष पूजा व महा आरती। उझानी बदायूं सावन के प्रत्येक सोमवार व महादेव के विशेष दिवस पर शिव मंदिर ( पुरानी अनाज मंडी ) मे भोलेनाथ का अलौकिक श्रंगार कर महाआरती की जाती हे । जिसमें हजारों श्रद्धालु आकर पूजा अर्चना कर महादेव का आशीर्वाद प्राप्त करते है। मंदिर के सेवायत पं दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि जबसे सावन माह का प्रारंभ हुआ हे तभी से प्रत्येक सोमवार शाम को भोलेनाथ मां पार्वती गणेश कार्तिकेय व नंदी का भव्य श्रृंगार किया जाता हे। वही भोलेनाथ का अभिषेक कर महाआरती कर मंगल कामना की जाती हे। बीते दिवस नाग पंचमी पर भी मंदिर को बिजली की झालरों से सजाया संवारा गया। यजमान उधोग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री राजकुमार बंसल,कोशल किशोर बंसल अभिषेक वार्ष्णेय राजकुमार वार्ष्णेय राजकुमार तुलस्यान रतन जिंदल आदि ने भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर लोक मंगल की कामना की। कृष्ण कुमार बोबी, अंकित वार्ष्णेय अभिषेक बंसल आदि ने बताया कि बदायूं जिले मे मूंछ वाले भोलेनाथ का मंदिर शायद ही कहीं देखने को मिले।इस बार सभी मंडी बासियों ने बिषेश पूजा अर्चना का कार्यक्रम बनाया हे जो विधि-विधान से सम्पन्न हो रहा हे। भोले के परिवार को सजाने संवारने को व मंदिर की साज सज्जा को बाहर से कलाकार बुलाऐ जाते है। बीती रात भी श्रृद्धालुओं ने शिव परिवार का अभिषेक कर महाआरती मे भाग लिया।इस मोके पर रतन जिंदल, गणेश गुप्ता,नवनीत वार्ष्णेय,गोपी बाबू,अशोक गुप्ता, विश्वनाथ माहोर,राजीव वार्ष्णेय, मुकेश गुप्ता, ऐश्वर्य बंसल,राजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे संवाददाता राजेश वार्ष्णेय एम के।