मुजाहिदपुर गांव में कु.स्वाती मेमोरियल स्कूल में 10 से 12 लोगों ने ईट पत्थर लाठी-डंडों से हमला कर पांच बच्चों को घायल किया
थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के मुजाहिदपुर गांव में कुछ लोग आए थे और उन्होंने धर्मपाल का घर पूछा तो स्कूल प्रबंधक वीरेश पाल के भाई देवेंद्र ने उनका घर बता दिया वहीं गांव में आए लोगों ने बताया की धर्मपाल भैंस लेकर आए हैं उधारी के रूपये नहीं दिए। बस इसी बात को लेकर धर्मपाल और उनके परिवार के लोग आग बबूला हो गए और फिर देवेंद्र को दौड़ाते हुए ला रहे थे कि देवेंद्र अपने भाई के कु.स्वामी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में घुस गया और फिर 10-12 लोगों ने लाठी डंडों से लैस होकर हमला बोल दिया और स्कूल पर ईट पत्थर बरसाना शुरू कर दिया जिसमें आशीष संजय पुष्पेंद्र दीपक एकता पांच बच्चे घायल हो गये। तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने स्थिति को संभाला।
इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं स्कूल के प्रबंधक वीरेश पाल ने बताया उसका भाई एक जगह पर रसोई बना रहा था वह धर्मपाल ने ग्राम सभा की जमीन बता कर शिकायत की थी जिसके पैमाईव कराई गई तो वह जमीन देवेंद्र के ही निकली।
तभी से वह रंजिश मानते हैं। फिल्हाल इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सौरभ शंखधार