3:00 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

बजरंग दल ने बालाजी धाम पर किया हनुमान चालीसा का पाठ

।उझानी बदायूं , बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बदायूँ के बालाजी धाम मंदिर पर 83 वां हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया। यह आयोजन प्रत्येक शनिबार और मंगल बार को प्रत्येक मंदिरो में किया जाता है । बजरंग दल की तरफ से पंडित शिवम् शर्मा नगर सयोंजक उझानी संजीव कश्यप गौ रक्षा प्रमुख ,राकेश कश्यप प्रदीप कश्यप नरेंद्र कश्यप महिपाल कश्यप रवि कश्यप सबाब कश्यप ऋषिपाल कश्यप कृपाल कश्यप बीरेंद्र कश्यप समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे