जे. एस. एम. इण्टर कॉलेज उसहैत में 77वे स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
इस आज़ादी के अमृत महोत्सव में जे. एस. एम. इण्टर कॉलेज में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भा.ज.पा.के वरिष्ठ नेता एडवोकेट स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता , किशोर न्याय बोर्ड की सदस्या प्रमिला गुप्ता उसहैत के व्यवसायी योगेंद्र गुप्ता रतनदीप गुप्ता व शिक्षक संकुल विक्रांत राठौर जी ने छात्र-छात्राओं के उत्साह वर्धन पर पुरूस्कृत किया ।
आजम सर के निर्देशन में छात्रों ने धार्मिक व राष्ट्रभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत कर कमाल कर दिया। शिक्षक अजय सर , अलज़मा मैम , सिंकी मैम , आशा मैम आदि ने छात्र-छात्राओं के राष्ट्रभक्ति के संदेश दिए। संस्थापक अरविंद कुमार गुप्ता ने शिक्षा का महत्व समझाते हुए एक आदर्श नागरिक बनने के लिए उनके कर्तव्य को बताया, प्रबंधिका डॉक्टर अंजु गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया निपुण संचालन के लिए उरूषा मैम को बधाई दी। इसी अवसर पर सभी अतिथियों ने पौधारोपण भी किया।
