दातागंज। क्षेत्र के ग्राम भुडेली में एक युवक ने अपनी पत्नी और अबोध पुत्री की कुल्हाडी मारकर हत्या कर दी। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे को हिरासत में ले लिया है। बताया जाता है कि भूडेली निवासी अखिलेश यादव ने दिल्ली की रहने वाली खुशबू नामक किशोरी से प्रेम विवाह किया था और आठ माह पूर्व अखिलेश की पत्नी़ खुश्बू ने एक पुत्री को जन्म दिया था जिसका नाम सृष्टि रखा गया था। बताते हैं कि पिछले दिनों से अखिलेश और खुशबू के बीच कुछ तनाव चल रहा था और उसी के चलते आरोपी अखिलेश ने आज सुबह अपनी 20 वर्षीय पत्नी खुशबू और आठ माह की अबोध पुत्री पर कुल्हाडी से हमला करके निर्मम हत्या कर दी। दोहरे हत्याकांड की खबर से गांव में हडकम्प मच गया और घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने अखिलेश को हिरासत में ले लिया।
