पिकअप और ईकों की टक्कर में वजीरगंज पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा
वजीरगंज। आज बुद्धवार की सुबह-सुबह समय करीब 4.30 बजे पिकअप व मारुति ईको वाहन में आमने सामने टक्कर हो गई। क्षेत्र के ग्राम रहरिया से 800 मीटर आगे बिसौली की तरफ जिसमें घटना के उपरांत पिकअप रोड पर पलटगई और इको मैं बैठे लोग गाड़ी में बुरी तरह फंस गए। घटना की सूचना मिलने पर वजीरगंज के प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडे पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह लोगों के सहयोग से पिकअप में में फंसे 2 व्यक्ति दीपेंद्र पुत्र छोटेलाल एवं दीपक पुत्र महेंद्र को बाहर निकाला और दोनों घायलों को एंबुलेंस से हॉस्पिटल भेजा गया। पुलिस के अनुसार पिकअप पर सवार चालक मौके से फरार हो गया और दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में लिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि वजीरगंज पुलिस सक्रियता ना दिखाती तो मार्ग पर जाम के हालात बन जाते जबकि पुलिस की सक्रियता के चलते घायलों को समय से उपचार मिल गया।
