आज़ादी के अमृत महोत्सव पर पचहत्तर लोकहित के विषय उठाने का लिया संकल्प।
।
शहीद पार्क से गांधी उद्यान तक निकाला तिरंगा मार्च।
जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान मे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के पचहत्तर सूचना कार्यकर्ताओ ने हाथो में राष्ट्र ध्वज लेकर अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट के नेतृत्व में शहीद पार्क बदायूं से गांधी उद्यान बदायूं तक तिरंगा मार्च निकाला।
सर्वप्रथम संगठन के पदाधिकारियों ने शहीद स्थल पर पुष्प अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। तदांतर पूर्व राज्य मंत्री व नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने सामाजिक/ सूचना कार्यकर्ताओ को संविधान की उद्देशिका का वाचन कराया। तत्पश्चात श्री गुप्ता ने तिरंगा मार्च को हरी झंडी दिखाई।
श्वेत शर्ट, सिर पर गांधी टोपी, हाथों में राष्ट्र ध्वज लिए भारतमाता की जय, वंदे मातरम्, इंकलाब ज़िंदाबाद, महात्मा गांधी अमर रहें, अमर सपूतों की जय के गगनभेदी नारे लगाते हुए पंक्तिबद्ध चल रहे सूचना/सामाजिक कार्यकर्ता नागरिकों में आकर्षण का केन्द्र बने रहे।
गांधी उद्यान पहुंचकर राष्ट्र पिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्र राग “”रघुपति राघव राजाराम……..”‘ का कीर्तन किया गया। कीर्तन के पश्चात व्यवस्था सुधार मिशन के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने पंच प्रण की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के अध्यक्ष/ संस्थापक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि आज हम सबने आजादी के अमृत वर्ष के पूर्ण होने पर पन्द्रह अगस्त से तीस अक्टूबर तक पचहत्तर दिन मे लोकहित के पचहत्तर विषय उठाए जाने का संकल्प लिया है। सूचना/सामाजिक कार्यकर्ता पचहत्तर दिन तक निरंतर ईमेल, ट्विटर, पोर्टल, हेल्प लाइन व डाक के माध्यम से देश के राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री राज्य के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को प्रतिदिन पत्र प्रेषित करेगे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मार्ग दर्शक धनपाल सिंह बाबा जी, संरक्षक एम एल गुप्ता, सुरेश पाल सिंह चौहान, समीरउद्दीन एडवोकेट, केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल, सह केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी अखिलेश सिंह, प्रदेश समन्वयक डॉ० सुशील कुमार सिंह, मण्डल समन्वयक एम एच कादरी, सह मण्डल समन्वयक अभय माहेश्वरी, जिला समन्वयक सत्येन्द्र सिंह गहलोत, सह जिला समन्वयक महेश चन्द्र, तहसील समन्वयक बदायूं रामलखन, तहसील समन्वयक सहसवान आर्येंद्र पाल सिंह, तहसील समन्वयक बिसौली विपिन कुमार सिंह, ब्लॉक समन्वयक प्रमोद कुमार, विनोद गुप्ता, प्यारे लाल, राजेश गुप्ता, ज्ञानदीप शर्मा, ज्योति शर्मा, अनिल प्रताप सिंह, अंकित यादव, कुंवर पाल, नेत्रपाल, बंशी, ओमकार, सुभाषपुरी, लालू प्रसाद, रवेंद्र यादव, जयकिशन लाल शर्मा सहित अन्य सूचना/सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।