8:45 am Tuesday , 25 February 2025
BREAKING NEWS

एसडीएम कल्पना जायसवाल के नेतृत्व में तिरंगा रैली निकाली

बिसौली। एसडीएम कल्पना जायसवाल के नेतृत्व में तहसील कर्मचारियों व अधिवक्ताओं ने तिरंगा रैली निकाली। श्रीमती जायसवाल ने कहा कि आजादी के अमृतकाल में हर व्यक्ति में राष्ट्रवाद की अलख जगाने की जरूरत है। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप शर्मा एड. ने कहा कि हम सभी को स्वतंत्रता के असली मायने समझना चाहिए। इस दौरान नायब तहसीलदार गिरजाशंकर यादव, अजहर अली, स्टेनो जहीर आलम, अनूप शर्मा, राजेश भारद्वाज एड., कमल सक्सेना एड., अफजाल खान एड., सत्यपाल यादव, प्राणव्रत शर्मा एड., बंटी, कुलदीप पाराशरी आदि मौजूद रहे।