उझानी ( बदायूं )आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने शहर मे तिरंगा यात्रा निकाली।नपा के अधिशासी अधिकारी अब्दुल शबूर ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया वही सबसे आगे रहकर राष्ट्रीय ध्वज हाथ मे थामें तिरंगा यात्रा का नेतृत्व भी किया। तिरंगा यात्रा का जगह जगह लोगों ने स्वागत कर भारत माता की जय जय कार कर वंदेमातरम के नारे भी लगाऐ।यात्रा मे अधिशासी अधिकारी अब्दुल सबूर,सफाई एवं खाद्य निरीक्षक हरीश त्यागी,लिपिक विकास मथुरिया,संजय गौतम,निखिल मिश्रा, राजकुमार गुप्ता,तौसीफ़ अहमद,कंवर जावेद, कुंवरसेन,मुनीश कुमार,मोहम्मद अख्तर,विकास सक्सेना ,प्रदीप कुमार सहित समस्त सफाई नायक व सफाई कर्मचारी मौजूद रहे !