मृतका का नाम सपना पुत्री जगवीर सिंह मीणा उम्र करीब 25 बर्ष ने रविवार दोपहर किसी समय अपने ही घर के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना के समय बह घर पर अकेली थी।मां रिश्तेदारी में चंदौसी गई हुई थी बापस आकर देखा तो बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद था।काफी देर तक आवाज लगाई ब फोन पर संपर्क किया लेकिन अंदर से कोई आवाज न आने पर परिजन चिंतित होने लगे।फिर बाथरूम का दरवाजा तोड़ कर देखा तो सपना पंखे पर लटकी हुई मिली।
Related Articles
बदरपुर गांव के समीप अज्ञात रोडवेज बस ने बाइक सवारों को टक्कर मारी एक की मौत एक घायल हुआ
April 26, 2025
रजनीश कुमार उपाध्याय द्वारा पुलिस लाइऩ सभागार में जनपद के व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ व समस्त व्यापारियों के साथ गोष्ठी की गयी
April 25, 2025