अपने माँ बाप को लेकर यह युवक करता है कांवर यात्रा
मां बाप के चरणों मे जन्नत होती है इसीलिए होती है इसकी सफल यात्रा
दातागंज क्षेत्र के ग्राम कांसपुर निवासी रामबरन राठौर प्रति बर्ष अपने माँ बाप के साथ कांवर यात्रा करते हैं यह उनकी 11 वीं काँवर यात्रा है।वह हमेशा कछला गङ्गा घाट से अपने माता पिता के साथ जलभरकर पटना के लिए पैदल यात्रा करते हैं और तीसरे दिन पटना शिव धाम पहुँच जाते हैं रामबरन राठौर की विशेषता यह है कि जब से जलभरकर चलते हैं और जब तक जल अर्पण नहीं कर देते तब तक कुछ नहीं खाते हैं।
अब रामबरन राठौर से प्रेरित होकर मोहल्ले के सोवरन राठौर व अन्य लोग भी अपने माता पिता के साथ काँवर यात्रा पर जाते हैं।
ओमवीर सिंह यादव दातागंज