3:30 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

अपने माँ बाप को लेकर यह युवक करता है कांवर यात्रा

अपने माँ बाप को लेकर यह युवक करता है कांवर यात्रा

मां बाप के चरणों मे जन्नत होती है इसीलिए होती है इसकी सफल यात्रा

दातागंज क्षेत्र के ग्राम कांसपुर निवासी रामबरन राठौर प्रति बर्ष अपने माँ बाप के साथ कांवर यात्रा करते हैं यह उनकी 11 वीं काँवर यात्रा है।वह हमेशा कछला गङ्गा घाट से अपने माता पिता के साथ जलभरकर पटना के लिए पैदल यात्रा करते हैं और तीसरे दिन पटना शिव धाम पहुँच जाते हैं रामबरन राठौर की विशेषता यह है कि जब से जलभरकर चलते हैं और जब तक जल अर्पण नहीं कर देते तब तक कुछ नहीं खाते हैं।
अब रामबरन राठौर से प्रेरित होकर मोहल्ले के सोवरन राठौर व अन्य लोग भी अपने माता पिता के साथ काँवर यात्रा पर जाते हैं।

ओमवीर सिंह यादव दातागंज