3:26 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

24वे मुहर्रम शब ए शहादत पर इमाम सज्जाद का ताबूत व अलम जुलूस निकला

बदायूं। 24वे मुहर्रम को इमाम हुसैन अ.स के बेटे इमाम सज्जाद अ.स के शहीद होने की याद में शनिवार को सय्यदबाड़ा इस्थित इमामबाड़ा मुत्तक़ीन में मजलिस ए अज़ा का आयोजन किया गया। इसका आयोजन कारवाने अज़ा टीम, बदायूं की और से किया गया। मजलिस को ख़िताब फरमाते हुए मौलाना शेख कम्बर हुसैन कम्बर किबला कानपुरी ने कहा कि अत्याचारी यज़ीद ने कर्बला के मैदान में नबी पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद स.अ.व के नवासे इमाम हुसैन अ.स के बेटे व वक़्त के चौथे इमाम सज्जाद अ.स को क़ैद कर लिया था। उन्हें ज़ंजीर से बांदकर क़ाफ़िले के साथ घुमाया और तरह तरह के ज़ुल्म ढ़ाये गये। 25वे मुहर्रम को ज़हर देकर शहीद करदिया गया। इस दौरान अंजुमन ज़ुल्फ़िक़ारे ए हैदरी रजि0 बदायूं दस्ता के लोगो ने नोहखवानी व मातम किया। मजलिस के बाद शबीह ए ताबूत इमाम सज्जाद अ.स व अलम का जुलूस निकाला गया। निज़ामत जनाब ग़ुलाम अब्बास ने की और पैशख़्वानी जनाब ऐहसान रज़ा बदायूनी व अमन आलम ने की, मरसिया ख्वानी मोहम्मद रज़ा ने की, कारवाने अज़ा टीम ने सभी आये हुए ज़ायरीन का इस्तेगबाल किया। इस मौके पर तमाम मोमिनीन व मोमिनात ने शिरकत की।