……………. महारूद्राभिषेक ………….
सावन के छठे सोमवार दिनांक 14 अगस्त को शिव भोलेनाथ के महारूद्राभिषेक का आयोजन सांय 5-30 से किया जा रहा है। इस पुण्य अवसर पर आप सभी भक्तगणों से भी अनुरोध है कि अपने-अपने घर से बेल पत्र , धतुरा, पुष्प आदि लेकर आयें महारूद्राभिषेक के समापन के समय अर्पण कर महारूद्राभिषेक का पूर्ण लाभ अर्जित करें।
दिनांक 14 अगस्त सोमवार
महारूद्राभिषेक आरंभ सांय 5-30 बजे से
सांय 8 से भाव प्रवाह संकीर्तन मंडल द्वारा शिव भोलेनाथ का संकीर्तन।
9:15 बजे भोले बाबा जी की महाआरती उपरांत शयन आरती तत्पश्चात शिव भोलेनाथ का भोग प्रसाद ।
स्थान- श्री रघुनाथ जी मंदिर (पंजाबी मंदिर) बदायूं
अधिक मास में रुद्राभिषेक विशेष फलदायक होता है। आप सभी भक्तगणों से सादर निवेदन है कि समय से पहुंच भोले बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करें